» Exam form filling date is upto 16th April 2025 with a fine of rs 500/- » Check NOTICES for further details. »

राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाई विवेकानंद जयंती

झांसी। राजगढ़ स्थित विलेज बालिका महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती ( राष्ट्रीय युवा दिवस ) मनाई गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी / एड्स के बारे में युवाओं में जागरूकता लाने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी और एड्स पर जागरूकता, संचरण, रोकथाम, युवाओं में एचआईवी / एड्स से पीड़ित लोगों की मदद और समर्थन करने की भावना पैदा करना था जिससे उनके खिलाफ भेदभाव कम हो सके। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ॰ ब्रजकिशोर, हरिओम राजपूत आदि मौजूद रहे। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक मनीष निरंजन एवं प्रदीप पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डा० पीयूष नायक, जयकिशन प्रेमानी, सुदीप खरे, सी के चतुर्वेदी, प्रदीप गुप्ता, राकेश कुशवाहा, जितेंद्र अग्रवाल, राकेश रायकवार, राहुल तिवारी, हेमंत व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *